शहीद के शरीर पर चिट्ठी रख बोली पत्नी, पढ़ जरूर लेना

गुजरात में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव का शरीर कानपुर में उनके घर पहुंचा तो पत्नी आवृत्ति ने एक चिट्ठी रखकर कहा ‘वी आर प्राउड ऑफ यू सुधीर। तुम हमेशा देश सेवा को तत्पर रहे। चिट्ठी जरूर पढ़ लेना। हम सब ठीक हैं। तुम जहां भी हो अपना ख्याल रखना।’ ये नजारा देख वहां मौजूद हर किसी की आंख से आंसू निकल पड़े। आज बिठूर में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया होगा।