इतनी लग्जरी है प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन, फर्जीवाड़ा भी खूब

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के करोड़ों की वैनिटी वैन में कई तरह के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। पटना जिला परिवहन कार्यालय ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट जारी कर दी है। वैन का रजिस्ट्रेशन पंजाब का है। चेसिस नंबर के साथ छेड़-छाड़ किया गया है। वैन में AC, सोफा, बेड, LED लाइट्स, LED स्क्रीन व आधुनिक बाथरूम बनाया गया है। वैन का रोड टैक्स ऑनलाइन नहीं दिख रहा है और ना ही रेट बताया गया है।