प्रशांत किशोर ने बताया, क्यों बेल को अस्वीकार कर दिया?
प्रशांत किशोर ने कहा- पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई। फिर 5 घंटे के बाद मुझे पुलिस फतुहा के समुदायिक केंद्र में लेकर गई। वहां पर डॉक्टरों से वे मेरा परीक्षण कराकर सर्टिफिकेट लेना चाहते थे। मैंने इजाजत नहीं दिया तो डॉक्टरों ने गैरकानूनी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। फिर कोर्ट से मुझे बेल मिली लेकिन उसमें लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा। मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया।