UP में अब अपराधी हांफते-हांफते मर रहा’

सीएम योगी ने लखनऊ के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यूपी में 2017 से पहले पुलिस भागती थी। अपराधी दौड़ाता था। आज अपराधी हांफते-हांफते मर रहा है। पुलिस अपराधियों और उनके आकाओं को सही जगह पहुंचा रही है। यह नया उत्तर प्रदेश है। 2017 के पहले कोई सुरक्षित नहीं था। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ होता था। उनके पास नौकरी व रोजगार नहीं था। आज लोग सुरक्षित हैं। तंत्र वही है, बस सरकार का चेहरा बदल गया।