पल्लवी पटेल ने अपने मंत्री जीजा आशीष को बताया पालतू?

UP के तकनीकी शिक्षा विभाग में 177 लेक्चरर के प्रमोशन में गड़बड़ी के मामले का सियासी घमासान जारी है। अब सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपने जीजा व राज्य के मंत्री आशीष पटेल के पूर्व OSD राजबहादुर पटेल को मीडिया के सामने पेश किया। इस दौरा पल्लवी ने नाम लिए बगैर कहा- जब आप चलते हैं तो पालतू कुत्ते पीछे भागते हैं। जब आप उनको पलटकर डांट देते हैं तो वह कू-कू करते हैं। आप समझ लीजिए।