ISRO ने कमाल कर दिया, अंतरिक्ष में अंकुरित कराए बीज
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ISRO ने अंतरिक्ष में बीज अंकुरित कराने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसरो ने X पर जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रो ग्रेविटेशनल कंडिशन में 4 दिन में अंतरिक्ष यान PSLV-C 60 के POEM-4 प्लेटफॉर्म पर काऊसीड में बीज फूटे हैं। जल्द ही पत्ते निकलने की उम्मीद है। काऊसीड लोबिया के बीज जैसा दिखता है, जो पोषक तत्वों से भरा होता है