OP राजभर के सवाल पर हंसने लगे शिवपाल, बोले- आप जानते हैं…
UP के मंत्री OP राजभर ने हाल ही में हनुमान जी को राजभर समाज का बताया था। इस मामले पर शिवपाल यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह जोर-जोर से हंसने लगे। शिवपाल ने कहा- उनके बारे में तो आप शुरू से जानते हो। वो कब क्या बोल देंगे, कोई नहीं जानता है। उनके बारे में हम बहुत कुछ बोल चुके हैं। शिवपाल ने कहा- हनुमान जी भगवान राम के सेवक थे। अब ये उनको भी जाति में बदलना चाहते हैं।