डिप्टी CM ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को पद से हटाया
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पाठक ने भ्रष्टाचार में संलिप्त अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को पद से हटा दिया है। उन्हें मेडिकल कॉलेज से हटाकर चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। डिप्टी CM ने कहा- ज्ञानेंद्र की प्रताड़ना से संविदा लिपिक प्रभुनाथ मिश्र की मृत्यु के आरोपों की भी जांच कराई जाएगी।