31 डॉक्टरों से होगी 1-1 करोड़ की वसूली
UP में सरकारी अस्पतालों के 31 डॉक्टरों से सरकार ₹1-1 करोड़ की वसूली करेगी। इन डॉक्टरों ने पीजी की पढ़ाई के बाद ड्यूटी जॉइन नहीं किया और ना ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिस का जवाब दिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बॉन्ड के नियमों के अनुसार 10 साल की सेवा देना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर ₹1 करोड़ का जुर्माना वसूला जाता है।