सामूहिक विवाह में बिना दूल्हे के करा दीं 20 से अधिक शादियां

कौशांबी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया हैं। यहां सिराथू तहसील क्षेत्र के बाबू सिंह डिग्री कॉलेज में 23 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 200 से अधिक बेटियों की शादी हुई थी। इसमे 20 से अधिक बेटियों की शादी बिना दूल्हे के ही करा दी गई। आरोप है कि अधिकारियों ने 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेकर शादी का फर्जी सर्टिफिकेट भी दे दिया है।