दबंगों ने तोड़ी मजार तो थाने में तहरीर देने पहुंचे हिंदू

मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली इलाके में दबंगों ने कांधला रोड पर बनी सालों पुरानी पीर बाबा की मजार तोड़ दी। इसको लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है। दोनों समुदाय के लोगों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। बुढाना के गुलामुद्दीन, अमील, अमाल और उसके 10-15 साथियों पर मजार तोड़ने का आरोप है। बुढाना SDM राजकुमार और CO गजेंद्र पाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।