मल्लिकार्जुन खड़गे को भी लगा धक्का, चोटिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। उन्होंने राहुल गांधी और उनके साथ हुई धक्का-मुक्की की जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा ‘धक्के के कारण मेरा बैलेंस बिगड़ गया और मैं जमीन पर बैठ गया। धक्के के कारण मेरे घुटने में चोट आई है।’ इधर राहुल गांधी ने कहा है कि ‘कैमरे में सब कैद है और वीडियो में सब देखा जा सकता है।’