UP सरकार बना रही अन्नपूर्णा भवन, गांव में ही मिलेंगी ये सुविधाएं

योगी सरकार प्रदेश में खाद्यान्न आपूर्ति को बेहतर बनाने और भंडारण को सुरक्षित रखने के लिए अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण करवा रही है। UP में अब तक 3 हजार 213 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण हो चुका है। मनरेगा के तहत 1 हजार 630 भवनों का कार्य जारी है। अन्नपूर्णा भवनों में एक हॉल, प्रतीक्षालय और जनसेवा केंद्र होगा। केंद्र से जन्म, मृत्यु, तमाम प्रमाणपत्र, बिजली बिल, दवाएं और रोजमर्रा की वस्तुएं मिलेंगी।