झारखंड कैबिनेट का विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली मंत्रीपद की शपथ

हेमंत सोरेन के सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है। राधाकृष्ण किशोर (कांग्रेस), इरफान अंसारी (कांग्रेस), दीपिका पांडेय सिंह (कांग्रेस), शिल्पा नेहा तिर्की (कांग्रेस), संजय प्रसाद यादव (राजद), दीपक बिरुआ (JMM), चमरा लिंडा (JMM), रामदास सोरेन (JMM), हफीजुल हसन (JMM), योगेन्द्र प्रसाद (JMM), सुदिव्य कुमार सोनू (JMM) समेत कुल 11 मंत्रियों ने शपथ ली है।