Prayagraj हाई-क्लास अपार्टमेंट से चोरों ने चुराए 1 करोड़
प्रयागराज के यमुनापार के नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र में हाई-क्लास अपार्टमेंट के 7 फ्लैटों से बदमाशों ने करीब 1 करोड़ रुपए की चोरी कर ली। लूटे गए सामान में कैश और ज्वेलरी शामिल है। दरअसल, अपार्टमेंट के लोग शादी-पार्टी में चले गए। किसी तरह यह बात बदमाशों को पता चल गई। रेकी कर 5 बदमाशों ने अपार्टमेंट के पीछे की दीवार काटी और चेहरा ढंक कर अंदर घुस गए। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस जांच कर रही है।