कानपुर में CM योगी का रोड शो,
एक सप्ताह में दूसरी बार आज CM योगी कानपुर पहुंचे हैं। जनसभा के बाद उन्होंने सीसामऊ से BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में बजरिया से संगीत टॉकीज तक रोड शो किया। इस दौरान 2 किमी तक का इलाका वीवीआईपी सुरक्षा में रहा। टूटी-फूटी इमारतों को हरे कपड़े से ढंक दिया गया है। सीएम योगी का खूब फूल-मालाओं से स्वागत हुआ।