12 घंटे में 10 लाख श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली 14 कोसी परिक्रमा चल रही है। शनिवार शाम 6.32 बजे परिक्रमा की शुरुआत हुई। 12 घंटों में करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने 14 कोसी परिक्रमा पूरी की। श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगाते परिक्रमा पूरी की। 14 कोसी परिक्रमा की निगरानी के लिए पुलिस, PAC, डॉग स्क्वायड के अलावा ATS भी मुस्तैद है। परिक्रमा का समापन आज शाम 4.44 बजे हुआ।