EC पर कांग्रेस हमलावर, कहा- आप अहंकार में चूर

कांग्रेस ने हरियाणा चुनावों से संबंध में पार्टी की शिकायतों पर चुनाव आयोग से मिले जवाबों पर असंतुष्टि जताई है। साथ ही कहा कि आयोग के जवाब अहंकार से भरे थे। कांग्रेस ने तीन पन्ने की चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा है कि निर्वाचन आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी है। आयोग का जवाब अहंकार भरा था। जबकि हरियाणा चुनाव को लेकर हमारी शिकायतें स्पष्ट थीं। आयोग ने ढुलमुल रवैया अपनाते हुए शिकायतों को रफा-दफा कर दिया।