मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर ने राजा रामचंद्र रूप में दर्शन दिए। उन्होंने धनुष-बाण भी धारण किया। यहां भक्तों ने दीपदान भी किया। वहीं, वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी। हर घर और गली-मोहल्ला दीपों की रोशनी से जगमग हो गया। आसमान में शानदार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। दिवाली के मौके पर वाराणसी पुलिस ने अनोखी पहल की। लंका थाने की पुलिस ने थाना परिसर में ही 2100 दीप जलाए।