बंगाल में तभी शांति आएगी जब घुसपैठ रुकेगी- अमित शाह

पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब सीमा पार आवाजाही का कोई कानूनी तरीका नहीं होता है तो अवैध प्रवास होता है। अवैध प्रवास भारत-बांग्लादेश शांति को नुकसान पहुंचाता है। मैं बंगाल के लोगों से कहना चाहता हूं कि 2026 में राज्य सरकार में बदलाव करें और हम घुसपैठ रोक देंगे। बंगाल में शांति तभी हो सकती है, जब यह घुसपैठ रुके।