संजय निषाद ने टिकट के लिए 15 लाख लिए’
योगी सरकार में मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर टिकट के बदले रुपए मांगने का आरोप लगा है। हरिशंकर बिंद और उनकी पत्नी पुष्पलता ने कहा कि संजय निषाद ने मझवां से उपचुनाव का टिकट दिलाने के लिए ₹2 करोड़ मांगे थे, ₹15 लाख उन्हें दे दिए थे, लेकिन BJP ने इस सीट से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। संजय निषाद ने हमारा शोषण किया है। हमें टिकट देने के नाम पर दिल्ली और लखनऊ बुलाया करते थे।