बंगाल सरकार ने गठित की टास्क फोर्स
पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉक्टरों का अनशन खत्म होने के बाद बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सर्विस की क्वालिटी सुधारने के लिए एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे। आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने टास्क फोर्स के गठन की मांग की थी, जिस पर सरकार ने सहमति जताई थी।