NIA करेगी दिल्ली ब्लास्ट की जांच
दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार स्थित CRPF स्कूल के बाहर ब्लास्ट की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय ने जांच एजेंसियों ने ब्लास्ट से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। NIA और NSG की टीम मौके पर है और सबूत इकट्ठे कर रही है। मौके से तार और सफेद पाउडर मिला है। खुफिया एजेंसियों ने त्योहारी सीजन में दिल्ली में आतंकी हमले का इनपुट दिया था। ऐसे में आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है।