BJP को कल ही मिल गई थी जानकारी, कठपुतली है EC’
चुनाव आयोग के झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा- आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी BJP के नेताओं को कल ही हो गई थी। ये बहुत गंभीर विषय है, क्या BJP नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है। हिमंत बिस्वा सरमा कल ही अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है।