UP के हर जिले में रखे जाएंगे युवा फेलो, मिलेगी ₹40 हजार सैलरी
योगी सरकार ने युवाओं के विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ तैयार की है। योजना के तहत राज्य के हर जिले में ‘युवा फेलो’ रखे जाएंगे। इन ‘युवा फेलो’ की भर्ती आउटसोर्सिंग से की जाएगी और इन्हें प्रतिमाह ₹40,000 सैलरी दी जाएगी। ये ‘युवा फेलो’ लोगों को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ से संबंधित जानकारी देंगे। इसके साथ ही हर जिले में ₹15,000 के वेतन पर डेटा इंट्री आपरेटर रखे जाएंगे।