मुख्यमंत्री को पाप लगेगा, मैं नवरात्रि की पूजा नहीं कर पाया’

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि की नवमी पर आप में से कई लोग पूजा कर के आए होंगे। त्योहार के दिन यूपी में ये हो रहा है। सीएम योगी खुद पूजा कर रहे हैं और हमें नहीं करने दिया। मैं खुद पूजा नहीं कर पाया। इसका पाप सीएम योगी आदित्यनाथ को लगेगा। क्या साजिश है, खुद त्योहार मना रहे हैं और हमें त्योहार नहीं मनाने दे रहे हैं। इस विनाशकारी सरकार को अच्छी चीज दे दो, उसका विनाश कर देती है।