काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में गिरे थे श्रद्धालु, 8 पुलिसकर्मी पर एक्शन
7 अक्टूबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श दर्शन करते समय महिला का बैलेंस बिगड़ गया और वो अरघे में शिवलिंग पर गिर गई। इस घटना के बाद स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे कि VVIP और बड़े दानदाताओं को अच्छे से स्पर्श दर्शन कराया जाता है। घटना की जांच के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।