योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’

सोनभद्र में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई और उस पर पेशाब करने के मामले में सियासत तेज हो गई है। SP और कांग्रेस ने BJP और योगी सरकार पर निशाना साधा है। SP नेता आईपी सिंह ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘दृश्य देखकर दिल दहल जाय। लहूलुहान पवन खरवार आदिवासी हैं, गालियों की बौछार करते हुए उनके ऊपर पेशाब करता हुआ युवक अंकित कितना बेखौफ और निडर है। CM योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल है।’