UP में बेटी-व्यापारी सुरक्षित, प्रदेश माफिया मुक्त’

अंबेडकरनगर में सीएम योगी ने कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी से गुंडे-माफिया भाग रहे हैं। सपा सरकार में अराजकता थी। हमने माफिया मुक्त प्रदेश बनाया। प्रदेश में बेटी-व्यापारी सुरक्षित हैं। गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं बिना नाम लिए अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि विरासत में सत्ता मिल सकती है बुद्धि नहीं