मुझे भरोसा है कि माधबी बुच भ्रष्ट हैं’

ZEE के फाउंडर सुभाष चंद्रा ने भी SEBI चीफ माधबी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा ‘मुझे भरोसा है कि SEBI चेयरपर्सन भ्रष्ट हैं, क्योंकि SEBI में आने से पहले उनकी और उनके पति की आय करीब 1 करोड़ रुपए प्रति वर्ष थी, जो अब 40 से 50 करोड़ रुपए प्रति वर्ष हो गई है। ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी मर्जर डील टूटने के लिए भी माधबी जिम्मेदार हैं।’ चंद्रा के आरोपों को SEBI के एक अधिकारी ने नकार दिया है।