आगरा हाईवे पर कारें डूबीं
आगरा में जोरदार बारिश से दिल्ली हाईवे पर कमर तक पानी भर गया। कई कारें डूब गईं और लोगों के घरों में पानी घुस गया। कानपुर में गंगा का जलस्तर वॉर्निंग लेवल से 6 सेंटीमीटर, तो बलिया में 2 मीटर ऊपर है। वाराणसी में भी गंगा-वरुणा नदी उफान पर है। 60 घाट गंगा में जलमग्न है। अस्सी घाट की गंगा आरती सीढ़ियों पर हो रही है। नदियों के उफान से डेंजर जोन में आने वाले 30 परिवार अलर्ट मोड पर हैं।