पत्नी से माफी मांगी, पासवर्ड-बैंक डिटेल बताई और 15वीं मंजिल…
यूपी के नोएडा सेक्टर-75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर IT इंजीनियर ने जान दे दी। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। हादसे के वक्त पंकज की पत्नी जालंधर गई हुई थीं। आत्महत्या से पहले पंकज ने पत्नी को मेल और मैसेज के जरिए बैंक डीटेल और अपने लैपटॉप समेत सभी पासवर्ड दिए और सुसाइड के लिए माफी मांगी। लोगों का कहना है कि पंकज कुछ दिनों से डिप्रेशन की दवा भी ले रहे थे।