J&K चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह खुद संभालेंगे कमान

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार कश्मीर में पीएम मोदी खुद प्रचार की कमान संभालते नजर आएंगे। पीएम के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा भी लिस्ट में शामिल हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) में चुनाव होंगे। परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।