भगवान राम को उनकी बहन ने भेजी राखी
हिमाचल के कुल्लू और कर्नाटक के श्रृंगेरी से बहन शांता ने अपने भाई श्री राम के लिए राखी भिजवाई है। जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास इस रक्षा सूत्र को राम लला की कलाई में बांधेंगे। पुराणों की मानें तो राजा दशरथ की एक पुत्री भी थीं, जिसका नाम शांता था। जिसे राजा रोमपाद को गोद दे दिया था। बड़ी होने पर उनका विवाह ऋषि श्रृंगी से हुआ। दोनों का मंदिर कुल्लू और कर्नाटक में मौजूद है।