स्कूल में टीचर ने बच्चों को पीटा तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई

UP के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बच्चों को किसी प्रकार का शारीरिक और मानसिक दंड नहीं दे पाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि बच्चों को शारीरिक दंड दिया जाना उनके अधिकारों के प्रति असंवेदनशील तथा हिंसक संस्कृति का प्रतीक मानते हुए पूर्ण प्रतिबंधित किया है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।