जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा हुआ है। यहां एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। एक शख्स को सिविल डिफेंस व SDRF की टीम ने बचा लिया है। बता दें, ये हादसा विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया का है। यहां सड़क किनारे बने एक घर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से एक परिवार फंस गया। कई घंटे की तलाश के बाद जवानों ने उनका शव बरामद कर लिया है।