UP में अंतर्कलह पर आज फैसला? CM योगी और दोनों डिप्टी CM पहुंचे दिल्ली

UP सरकार में कोल्ड वॉर की खबरों के बीच CM योगी और दोनों डिप्टी CM दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज CM योगी और BJP की टॉप लीडरशिप के बीच UP को लेकर अहम बैठक हो सकती है। चर्चा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी CM योगी की अगले 48 घंटे में मुलाकात हो सकती है। दरअसल, दोनों डिप्टी CM केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, CM की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे थे। तबसे पार्टी के अंदर खटपट की खबरें चल रही हैं।