वे बंगाल को बांटना चाहते हैं: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल के साथ किए जा रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करेंगी। उन्होंने कहा ‘मंत्रियों और BJP नेताओं का रवैया ऐसा है कि वे बंगाल को बांटना चाहते हैं। आर्थिक नाकेबंदी के साथ-साथ वे भौगोलिक नाकेबंदी भी करना चाहते हैं। झारखंड, बिहार और बंगाल को बांटने के लिए अलग-अलग नेता बयान दे रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।’