नीतीश-चंद्रबाबू नायडू को छोड़कर सभी बजट से निराश’

बजट पर AAP सांसद राघव चड्डा ने कहा- इस बजट से देश का हर वर्ग निराश है, सिर्फ नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को छोड़कर। सभी आर्थिक रिपोर्ट यह निष्कर्ष निकालती हैं कि देश में आय नहीं बढ़ रही है, बल्कि कीमतें बढ़ रही हैं। सरकार ने देश के निवेशकों को पंगु बना दिया है। बजट में लाए गए दंडात्मक प्रावधानों को समाप्त किया जाना चाहिए। वे राज्य जिन्होंने BJP समर्थन दिया और सारी सीट दे दी उन्हें क्या मिला?