
*रोगहरण श्री हनुमान महाउत्सव का भव्य शुभारम्भ*
प्रयागराज प्रतिष्ठानपुरी झुसी मे चल रहे नौ दिवसीय अखण्ड श्री सीताराम नाम संकीर्तन का शुभारंभ स्वामी रामदास जी महराज रोग हरण हनुमान जी के सानिध्य मे दिनांक 7/7/2024 से 16/7/2024 को महाउत्सव के समापन के दिन आरती पूजन संत महात्माओ का आगमन सुन्दर काण्ड एव भजन संध्या का आयोजन प्रसिद्ध गायक रत्नेश दुबे एव विशाल भंडारा का आयोजन देवराहा बाबा आश्रम लोटस हास्पिटल के आगे रेलवे पुल के पास बढे धूमधाम से मनाया जा रहा सभी की मनोकामना को पूर्ण करने वाले भक्तो को 11 मंगलवार 11 शनिवार दर्शन और नित्य एक पाठ हनुमान चालीसा करने वाले भक्त का रोग हरने वाले रोग हरण हनुमान जी के मन्दीर मे चल रहे महाउत्सव मे 10 मिनट 15 मिनट जिससे जितना हो समय देकर चल रहे सीताराम संकीर्तन मे सम्मलित होकर अपने बच्चो को साथ लाये जिससे बच्चो मे भी भगवान की आस्था बनी रहे और जो आज हर परिवार के साथ बच्चो मे जो तनाव,चिड़चिड़ापन, झुंझलाहट,पल पल मे गुस्सा, बर्दाश्त करने की क्षमता बडो के प्रती सम्मान कम होना इस महाउत्सव के अलावा उन्हे नित्य एक पाठ हनुमान चालीसा का अवश्य कराये 100/ प्रतिशत की गारन्टी 15/20/25/30 दिन मे ईस हनुमान चालीसा पाठ का उस पर क्या प्रभाव पढा ये आप अपने आप महसुस कर सकेगे एक पाठ मे ही इतना कुछ है कि आप देख सकेगे आपमे आपके परिवार मे आपके घर मे और बच्चो मे एक नयी उर्जा का संचार ये है रोग हरण हनुमान जी सिर्फ एक महिने की या उसके पहले की गारन्टी के साथ नयी प्रकाश की सुरूवात दुकानजी