10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से NDA और INDIA ब्लॉक आमने-सामने वाले होने वाले हैं। 10 जुलाई को 7 राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हैं। इसका रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा। इसमें पश्चिम बंगाल की 4, हिमाचल की 3, उत्तराखंड की 2 और पंजाब, तमिलनाडु और बिहार में 1-1 सीट पर होंगे। इसमें से 3 सीटें BJP के पास, 2 कांग्रेस के पास और 1-1 सीट RJD, DMK, AAP और TMC के पास हैं।