*महापौर प्रत्याशी गणेश केशरवानी के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन सम्पन्न* प्रयागराज, *भारतीय सांस्कृतिक परिषद, प्रयागराज* के तत्वावधान में स्थानीय श्री वैकुण्ठधाम आश्रम, अलोपीबाग स्थित सभागार में पं रामनरेश तिवारी “पिण्डीवासा” की अध्यक्षता में माननीय श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह “पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा” के मुख्य आतिथ्य में भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री गणेश केशरवानी के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन में माननीया सांसद श्री मती केशरी देवी पटेल , विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेयी, अनामिका चौधरी ,प्रदेश मंत्री भाजपा सहित गणमान्य नागरिकों एवं सम्मान्य साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह प्रबुद्धजन सम्मेलन वैदिक मंगलाचरण से प्रारम्भ हुआ। जिसका संयोजन सुधीर द्विवेदी एवं दुकान जी ने किया। सम्मानित अतिथियों का वाचिक स्वागत सतीश कुमार गुप्त महानगर अध्यक्ष भारतीय सांस्कृतिक परिषद ने किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने भाजपा की नीति-रीति की चर्चा करते हुये प्रयागराज के भाजपा प्रत्याशी श्री उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी को विजयी बनाने हेतु आग्रह किया। एकमत से यह निर्णय लिया गया कि भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार को सुदृढ बनाया जाय। जिससे प्रयागराज का सर्वांगीड़ विकास हो सके। कार्यक्रम का संचालन डाॅ शम्भू नाथ त्रिपाठी “अंशुल जी” ने एवं अतिथिगण का आभार ज्ञापन श्री दुर्गेश दुबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सांस्कृतिक परिषद ने किया।

साभार : दुकान जी