Mayor Election Prayagraj प्रबुद्ध जनों की ज़िम्मेदारी है समाजिक बुराईयों को दूर करना -अनामिका चौधरी
प्रबुद्ध जनों की ज़िम्मेदारी है समाजिक बुराईयों को दूर करना -अनामिका चौधरी——————————महापौर प्रत्याशी श्री गणेश केसरवानी के समर्थन में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन। अलोपीबाग प्रयागराज में मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सनातन धर्मावलंबियों को जाति पाति से ऊपर उठकर एक हिंदू बनकर देश, प्रदेश और समाज की रक्षार्थ आगे आना चाहिए। अनामिका चौधरी प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने कहा कि प्रबुद्ध व्यक्ति समाज का स्तंभ होता है,वह देश और प्रदेश की दिशा – दशा तय करता है। कार्यक्रम में किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश की सदस्य कौशल्या नंद गिरी (टीना मां), भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बी के सिंह, ब्राह्मण समाज के पाठक जी, राजेंद्र पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता,राजू राय प्रभारी पश्चिमी विधानसभा, सुधीर द्विवेदी प्रबंधक एवं बाघंबरी गद्दी रामलीला कमेटी अध्यक्ष, सतीश गुप्ता व्यवसाई, पार्षद प्रत्याशी उमेशचंद्र मिश्रा, दुकान जी, अरविंद पाण्डेय, राजेश पाठक, कैप्टन सुनील निषाद आदि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पिण्डीवासा जी तथा सफल संचालन डॉ अंशुल जी व आभार ज्ञापन स्व० फूल चंद्र के बड़े सुपुत्र दुबे जी ने किया।
- Call for a Rename of Sacred Rituals at 2025 Kumbh Mela - September 8, 2024
- Spiritual Significance of Kumbh Mela in Prayagraj: A Perspective by Durgesh Dubey - September 8, 2024
- Tribute to Sumitra Devi Gupta: A Beacon of Knowledge and Compassion - September 6, 2024