ललाट देखकर जान सकते है आयु
अर्धचंद्र के समान ललाट वाला राजा होता है !
बड़ा ललाट होने पर धनी होता है !
छोटा ललाट होने पर धर्मात्मा होता है !
ललाट के बीच में जिस स्त्री पुरुष के पाँच आड़ी रेखाएं होती है वह सौ वर्ष जीता है !
चार रेखाएं हो तो अस्सी , तीन रेखाएं हो तो सत्तर , दो रेखाएं हो तो साठ , एक रेखा तो चालीस और न हो तो पच्चीस वर्ष की आयु वाला होता है !
इन रेखाओ द्वारा हीन , मध्यम , और पूर्ण आयु की परीक्षा करनी चाहिए !
छोटी रेखा होने पर व्याधि युक्त तथा लम्बी रेखा होने पर दीर्घायु होते है !
जिसके सर पर त्रिशूल या पट्टिशिका का चिन्ह होता है वह प्रतापी राजा और यश कीर्ति प्राप्त करता है !













Leave a Reply