सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को पुलिस महानिरीक्षक ने दिखाई हरी झंडी।🔵
आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ,जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज ने यातायात पुलिस के साथ बाइक – स्कूटी हेलमेट आदि सभी सुरक्षा के साथ एक विशाल रैली निकाली।
रैली को हरी झंडी पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज मंडल ड्रा राकेश कुमार सिंह और पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा ने दिखाई। इस अवसर जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक ने अपील की कि यातायात नियमों का पालन करना सड़क पर जीवन की सुरक्षा और दुर्घटना से बचाव का सबसे सरल उपाय है।सभी को इसका पालन करना चाहिए।
रैली पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय थार्नहिल रोड से प्रारम्भ हो कर सुभाष चौराहे,हनुमान मंदिर,कंपनी बाग होते हुए शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट पर समाप्त हुई।रैली में करीब 200 बाइकर्स और स्कूटी चालक महिलाएं भी हाथ में सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी देने वाली तख्तियों के साथ और माइक पर जानकारी देते हुए शामिल रहे।
रैली के समापन पर पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा ने सबको सतर्क किया कि नशे कि हालात में,मोबाइल चलाते हुए और तेज गति से वाहान न चलाएं, साथ ही रेड लाइट कभी न क्रॉस करे,सीट बेल्ट/हेलमेट का इस्तेमाल करे। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सफल सड़क जागरूकता रैली निकालने के लिए जिला अपराध निरोधक समिति के सभी पदाधिकारियों, वॉलंटियर्स और यातायात पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।
रैली की कंट्रोलिंग व्यवस्था यातायात पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित द्वारा गठित दस्ता के द्वारा की गई।
(रैली में जो सदस्य गण विशेष रूप से शामिल थे नैनी प्रयागराज की यूथ टीम से उनके नाम)
1,यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा
9580268511
2,संदीप चंद श्रीवास्तव
8115841552
3, बृजेश कुमार मौर्य
9936637232
4, आशीष कुमार पांडे
9125337249
5, शनि श्रीवास्तव
9336464129
6, शशांक मिश्रा
8127442182
7, धीरज श्रीवास्तव
8417918082
8, पंकज तिवारी अधिवक्ता
8299171587
9, अरविंद जयसवाल
9557877399
10, साबिर अली
8858326637
11, बलराम मिश्रा
8081712003
12, प्रीत पांडे
9454019792
13, बृजेश कुमार मिश्रा
9005325148
14, संजीव कुमार सिंह
8887167783
15, सोनू भारतीय
8299009168
16, विकास कुमार सिंह
6393028331
17, शिवम श्रीवास्तव
8423598600
18, बबलू अली खान
8112806274
19, मयंक यादव अधिवक्ता
9935987172
20, बंसराज पाल
7388956530
21, राजेश कुमार
6392367831
22, प्रभाकर तिवारी
7706941140
23, रवि वर्मा
7355206007
ये सारे वे सदस्य हैं जो हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर हमारी यूथ टीम के साथ खड़े रहते हैं चाहे कैसा भी मौसम हो
(गर्मी ठंडी बरसात हर मौसम पर)
धन्यवाद मेरी टीम को और सच्चे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
जिला अपराध निरोधक समिति।
“सचिव”
श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷