संत अच्युतानंद जी की भविष्यवाणियां २०२२
संत अच्युतानंद जी ने ६०० साल पहले कई भविष्यवाणियां लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत में २०२२ में बहुत सारी घटनाये होंगी जिनमे लिखा है २०२२ में गुंडे बढ़ जायेंगे , चोरी, हत्या आदि बढ़ जायेगा !
संत अच्युतानंद जी के मालिका में लिखा है चार ग्रहण जिस वर्ष में लगेगा उस समय से युद्ध का परिस्थिति बढ़ जायेगा ! शत्रुओं से युद्ध बढ़ जायेगा !
भारत के कई जिला जल मग्न हो जायेगा ! और उड़ीसा का कई राज्य भी जल में और जल प्रलय और महामारी की स्थिति होगी !
यह घटना क्रम यूँही चलता रहेगा !
२०२४ में चामुंडा ६४ योगिनियों के साथ रक्त संघार करेंगी ! २०२४ में प्राकृतिक घटनाओं में लोगों की मृत्युं होगी, लोगो को सोचने सँभलने का भी अवसर नहीं मिलेगा !
तीन वाहिनी में रक्तपात होगा ! अर्थात तीन जल, थल , वायु सेना में घोर युद्ध होगा ! चंडी चामुंडा रक्त पियेंगी !
मनुष्यो कीट पतंगों की तरह मारे जायेंगे ! और जो बच जायेंगे वही धर्म के साथ होंगे !
वो बचे हुए लोग ही कलयुग से सत्ययुग में जा पाएंगे और कल्कि अवतार जी का लीला देख पाएंगे ! २०२४ से २०२७ में सात दिन अंधकार रहेगा !
कहा जाता है युग परिवर्तन में हर युग में सात दिन अंधकार होता है !
सत्य युग में भी व्यास जी द्वारा रचित नरसिंघ पुराण में लिखा है सात दिन अंधकार था, जब मुरासुर राक्षस लोगों पर अत्यचार कर रहा था ! मुरासुर ने द्व्राज इंद्रा को परास्त कर दिया उसके बाद सभी देवता भगवान विष्णु विनती किये ! इस सात दिन के युद्ध में ७ दिन अंधकार था ! और मुरासुर का वध हुआ !
और त्रेता युग में भी सात दिन अंधकार हुआ था , जब लक्ष्मण मूर्क्षित थे तब हनुमान जी जब संजीविनी (विश्लेकर्णी बूटी ) लेने गए थे तब सात दिन तक अंधकार था !
इसी तरह कलितुग में भी सात दिन अंधकार होगा !
संत अच्युतानन्द जी लिखा है वे कलियुग में फिर से जन्म भी लिखेंगे ! और आगे भक्त की तरह भगवन कल्कि जी का भक्ति करेंगे !













Leave a Reply