#BoycottPatanjali, सोशल मीडिया के निशाने पर अब पतंजलि
जी हाँ आज सोशल मीडिया अपने नए ट्रेंड से खासा सुर्ख़ियों में है|
जहाँ नाहिद ने बाबा रामदेव और कुत्ते की फोटो लगाई है ,
वही इस झगडे में पी एम् नरेंद्र मोदी को तो घसीटा ही साथ ही हिमालय कंपनी भी इस फसाद में घिर चुकी है।
एक यूजर ट्वीट करते है बायकाट वे कर रहे है जिन्होंने कभी पतंजलि के सामान को यूज़ भी नहीं किया।
वैसे यह पहली बार नहीं जब सोशल मीडिया के निशाने पर बाबा रामदेव व् पतंजलि रहा हो। इससे पहले 20 Nov 2021 और 15 Dec 2021 को भी सोशल मीडिया पर boycott patanjali ट्रेंड में था।