दिल्ली विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या को हिरासत में ले लिया है. #TejasviSurya #TheKashmirFiles #ArvindKejriwal
कश्मीर फाइल्स पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी का हल्लाबोल, युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या हिरासत में लिए गए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर दिए गए बयान पर आज बीजेपी ने उनके आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों ने सीएम के आवास के गेट पर रंग पोत दिया। उधर, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर कहा कि सीएम के आवास पर कैमरे और सिक्यॉरिटी बैरियर तोड़ दिए गए हैं।
तेजस्वी सूर्या बोले- माफी मांगे केजरीवाल
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी और जब तक वो माफी नही मांगेंगे. युवा मोर्चा उन्हें छोड़ेगा नहीं. देश के हिंदुओं का अपमान करने वाले केजरीवाल को आज हम असामाजिक तत्व लगते हैं और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार करने वाले आतंकवादी प्यारे लगते हैं.
केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़: द कश्मीर फाइल्स पर सीएम के बयान का विरोध, भाजयुमो प्रमुख तेजस्वी सूर्या हिरासत में लिए गए
सार
मनीष सिसोदिया के साथ ही कई आप नेताओं ने भी ट्वीट कर इस पूरी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ।

भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या हिरासत में, केजरीवाल के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कश्मीर फाइल्स को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार आमने-सामने हैं। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके घर के बाहर नारेबाजी की। इसके बाद से आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है और उसने सीएम आवास पर तोड़फोड़ करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर बड़ा आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां लगा बूम बैरियर भी तोड़ दिया।
पुलिस ने क्या बताया
उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के सीएम के विधानसभा वाले बयान के खिलाफ धरना आयोजित किया था। उनका यह धरना सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ जिसमें करीब 150-200 लोग सीएम आवास के बाहर पहुंचे थे।
करीब 1.00 बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सीएम आवास के बाहर जा पहुंचे और नारे लगाए वह व्यवधान उत्पन्न किया। उनके पास पेंट का एक छोटा डिब्बा था जिसे उन्होंने सीएम आवास के दरवाजे पर फेंक दिया। इसके साथ ही बूम बैरियर और एक सीसीटीवी कैमरा भी टूटा पाया गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 70 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इनमें भाजपा के युवा नेता तेजस्वी सूर्या का भी नाम बताया जा रहा है। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिल्ली सीएम केजरीवाल को इस देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। हम तब तक विरोध जारी रखेंगे, जब तक इस बयान को लेकर माफी नहीं मांगी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 50 से ज्यादा बीजेपी नेता और कार्यकर्ता हिरासत में ले लिए गए हैं और पुलिस जांच कर रही है
- Road Safety Awareness Rally सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को पुलिस महानिरीक्षक ने दिखाई हरी झंडी - June 5, 2022
- Jila Apradh Nirodhak Samiti Prayagraj जिला अपराध निरोधक समिति यूथ विंग नैनी प्रयागराज के तत्वावधान में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता की गई - June 1, 2022
- अब NDMC ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर - April 20, 2022