Kasaudhan vaishya samaj prayagraj कसौधन वैश्य समाज, प्रयागराज के होली मिलन समारोह एवं वयोवृद्ध सम्मान समारोह, प्रतिभा सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम
वरिष्ठजन का मार्गदर्शन ही समाज उत्थान के लिए आवश्यक
भारद्वाज मन्दिर प्रांगण में कसौंधन वैश्य समाज के “होली मिलन समारोह” में भारतीय वायुसेना से अवकाश प्राप्त अधिकारी श्री अशोक वर्द्धन जी एवं अन्य वरिष्ठजन को सम्मानित किया गया। हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरुण कुमार गुप्त ने अंगस्त्रम से सम्मानित किया, एवं अपने वक्तव्य मे समाज के सम्मानित वरिष्ठजन के सम्मान कर उनके आशीष को प्राप्त कर अपने भविष्य को सफल बनाने पर बल दिया एवं कार्यक्रम को डा0 अनन्त कुमार गुप्त ने संचालित किया। कार्यक्रम मे श्री राजेश गुप्त, श्री चन्द्र शेखर गुप्त,प्रो नवीन चन्द्र गुप्त, डा वीणा गुप्ता, सीमा गुप्ता ( वरिष्ठ प्रवक्ता), आशीष गुप्त एवं समाज के श्रेष्ठ एवं प्रबुद्ध जन ने पूरे सद्भाव एवं प्रेम पूर्वक होली मिलन कार्यक्रम मे सहभागिता की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ और होली गीत का सबने आनन्द लिया।