Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Anamika Chaudhry अनामिका चौधरी ने गंगा की निर्मलता अविरलता और तटों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

IMG 20220116 WA0023

दिनाँक:16-1-2022
रविवार को दशाश्वमेध घाट एवं अष्टभुजी घाट प्रयागराज पर #अनामिका_चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गंगा तट पर स्वच्छता तथा कोरोना से बचने हेतु मास्क का वितरण किया गया।
‌श्रीमती अनामिका चौधरी ने मंदाकिनी मिश्रा के साथ गंगा तटीय क्षेत्रों में ज़रूरत मंद लोगो को कंबल और खिचड़ी का वितरण किया।
रैली निकालकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर मास्क का वितरण किया गया।
गंगा की निर्मलता अविरलता और तटों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नहीं रूकेंगे, नहीं थकेंगे
स्वच्छ करेंगे, स्वच्छ करेंगे

                       सुमन बाला, सविता सिंह,मृणाली मिश्र,सगुन सिंह, दुर्गेश नंदिनी पांडे, मंदाकिनी मिश्रा,बेबी सिंह, वंदना सोनी ने  गंगा में पुराने कपड़े,माला फूल, पुराने चित्र और पालीथीन को न डालने के लिए स्नानार्थियों/तीर्थयात्रियों को जागरूक कर नमामि गंगे कपड़े का थैला वितरित  किया।
                   मां गंगा की निर्मलता, अविरलता को विशेष कार्य करने वाले सजल अग्रवाल को माल्यार्पण और अंगवस्त्र(जैकेट) प्रदान कर सम्मानित किया ।

एक ही नारा, एक ही काम।
पालीथीन मुक्त हो संगम तट धाम।।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी, सुमन बाला, सविता सिंह, मंदाकिनी,म‌णाली, सुमन बाला कार्तिक सिंह, वंदना सोनी, सगुन सिंह, कमल तिवारी, सोमनाथ मिश्रा, अमित सिंह, रवि निषाद, प्रेम सोनी, राजकुमार निषाद, पंकज राय, गौरव मिश्रा, रोहित यादव, कैलाश दत्ता,सजल अग्रवाल, अन्नू निषाद, अनिल शुक्ला, राकेश मिश्रा, कमल वर्मा,सोनू अरोरा, रमेश वर्मा,सौरभ श्रीवास्तव, रमेश वर्मा, बाबी सिंह, पुनीत निषाद, दुर्गेश नंदिनी पांडे, विष्णु वर्मा, मिंटू मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *